अमृतसर: अमृतसर के मोहकमपुरा थाना क्षेत्र के धरमपुरा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक विवाहिता ने अपने पति और ननद पर दहेज की मांग पूरी न करने पर उसे निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी आठ महीने पहले धरमपुरा निवासी राजन पुत्र धरमपाल के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही राजन और उसकी बहन ने दहेज की मांग शुरू कर दी और पीड़िता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। रविवार शाम को राजन और उसकी बहन ने पीड़िता के साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया।
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन राजन नहीं माना। आखिरकार पीड़िता को पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी।
मोहकमपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित औलख ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी पति राजन को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस पीड़िता के बयान दर्ज कर रही है और मेडिकल जांच करवा रही है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
View this post on Instagram
in-punjab-a-blind-husband-beat-his-wife-after-stripping-her-naked-for-dowry