होशियारपुर: शहर की मुख्य रेहड़ी मार्केट में महज 20 रुपये के मामूली विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक पक्ष ने 25 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात के विरोध में सोमवार को रेहड़ी मार्केट बंद रखी गई। मृतक के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मंडी गेट के बाहर रोष प्रदर्शन भी किया।
घटना के संबंध में मृतक के भाई राकेश कुमार ने सिविल अस्पताल होशियारपुर में बताया कि उसके भाई संजीत के पास सब्जी मंडी में साफ-सफाई और चौकीदारी का ठेका था। इसके बदले में वह मंडी में काम करने वाले रेहड़ी-फड़ी दुकानदारों से रोजाना 20 रुपये मेहनताना के तौर पर इकट्ठा करता था। कुछ दिन पहले मार्केट में ही काम करने वाले दूसरे पक्ष के साथ इसी 20 रुपये के भुगतान को लेकर उसकी बहस हुई थी।
राकेश कुमार के अनुसार, रविवार की रात करीब 11 बजे आरोपी पक्ष के तीन लोगों ने उसके भाई संजीत पर अचानक चाकू और अन्य तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में संजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए डीएमसी लुधियाना ले जाया गया, जहां गत देर रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। राकेश कुमार ने बताया कि वारदात को सोनू, प्रीतम और संतोख नामक तीन व्यक्तियों ने अंजाम दिया था।
मामले की जांच कर रहे मॉडल टाउन थाने के एसएचओ गुरसाहिब सिंह ने बताया कि मृतक के भाई राकेश कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी सोनू, प्रीतम और संतोख के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
View this post on Instagram
in-punjab-a-25-year-old-man-was-stabbed-to-death-in-a-dispute-of-20-rupees