नवांशहर: नवांशहर जिले के बंगा-फगवाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित गांव मजारी के पास एक कार और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर की सूचना मिली है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक मोटरसाइकिल नंबर PB 37 J 9220 पर पांच युवक सवार थे, जिनमें सुखबीर सरोए पुत्र गुरसेवक सरोए, साहिल पुत्र मंगू राम, कमलजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, करणवर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह और राहुल पुत्र तरसेम लाल शामिल थे। ये सभी बहरोवाल, जिला शहीद भगत सिंह नगर के निवासी थे और धार्मिक स्थल से प्रातःकाल की यात्रा समाप्त करके अपने घर लौट रहे थे।
जब मोटरसाइकिल सवार बंगा-फगवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव मजारी के रास्ते को पार करके अपने गांव बहरोवाल की ओर बढ़ रहे थे, तभी जालंधर की दिशा से आ रही एक कार नंबर PB 07 BT 5086 के साथ उनकी टक्कर हो गई। कार को अरपण बवेजा, निवासी बंगा चला रहे थे। टक्कर के बाद कार पलट गई और मोटरसाइकिल के भी परखच्चे उड़ गए।
इस दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है और पुलिस इसके कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Fierce collision between motorcycle and car in Punjab, 2 people killed- bike blown to pieces