पटियालाः पटियाला में एक व्यक्ति ने हैवानियत की सारी हदें पार, पत्नी की हत्या कर खुद भी की जान देने की कोशिश। पहले अपनी पत्नी की चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी आत्महत्या की कोशिश की। इस दंपती के दो बच्चों में से बेटा पंजाब पुलिस में राजपुरा के डीएसपी कार्यालय में तैनात है तो बेटी आईलेट्स कर रही है। सोमवार काे बेटी घर से पढ़ने के लिए चली गई तो पीछे से पति-पत्नी में किसी बात पर विवाद हो गया। घटना के कारण के बारे अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पटियाला की पटियाला की आदर्श काॅलोनी में रहने वाले 52 वर्षीय सुरेश का बेटा पंजाब पुलिस में सिपाही है, जो राजपुरा डीएसपी कार्यालय में कार्यरत है। बेटी आइलेट्स स्टडी कर रही है, जो सोमवार सुबह पढ़ने के लिए घर से चली गई। बताया जाता है कि इसी दौरान पति-पत्नी में किसी बात पर विवाद हाे गया। गुस्से में सुरेश ने घर के दरवाजे को अंदर से बंद करके पत्नी वीणा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे 46 साल की वीणा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चाकू से पत्नी की जान लेने के बाद सुरेश ने खुदकुशी करने के लिए अपने हाथ की नसों को काट लिया। इसी दौरान घर से चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और सुरेश को अस्पताल ले गए। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।