लुधियाना: काम के सिलसिले में लुधियाना आए मोहाली के एक बीमा कर्मचारी की कार का शीशा तोड़कर दो लोग लैपटॉप पर हाथ साफ कर गए। थाना आठ की पुलिस ने उक्त कंपनी के अधिकारी विकास कुमार निवासी मोहाली के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पार्टी ने एक लैपटॉप वाला बैग बरामद कर लिया लेकिन लैपटॉप अंदर नहीं मिला।
थाना 8 के जांच अधिकारी सुखराज सिंह ने बताया कि घटना के बाद जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो 2 चोर घटना को अंजाम देते नजर आए। घटना के बाद दोनों आरोपी ऑटो से फिरोजपुर रोड स्थित नहर की ओर रवाना हो गए थे।
In Ludhiana, the laptop was stolen by breaking the glass of the insurance worker’s car, the thief running away from the auto was imprisoned in CCTV