लुधियाना: लुधियाना की एक महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई है। दरअसल, उन्होंने अपनी शादी लहंगा बेचने के लिए OLX पर डाला था। पोस्ट के सिर्फ 5 मिनट बाद ही एक शख्स का उन्हें फोन आया और लहंगा 5 हजार रुपए में खरीदने को तैयार हो गया।
महिला के अनुसार, उसने कीमत 5 हजार रुपये बताई थी। जिस पर शख्स ने कहा कि वह ऑनलाइन पेमेंट कर देगा, लेकिन उसने महिला का अकाउंट खाली कर दिया। पीड़ित महिला की पहचान खुशविंदर कौर के रुप में हुई है जो ईश्वर नगर ब्लॉक-c की निवासी है।
खुशविंदर ने बताया कि ठग ने उसे क्यूआर कोड भेजा। पहली ट्रांजेक्शन ठग ने 10 रुपए की गूगल पे पर की। ठग ने उसे भरोसे में लेकर फिर से क्यूआर कोड भेज उसे स्कैन करने को कहा। कोड स्कैन करते ही खाते से दो ट्रांजेक्शनों में कुल 48 हजार रुपए निकल गए।
✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200
महिला ने थाना साइबर सेल सराभा नगर में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित महिला ने पुलिस कमिश्नर से आग्रह किया है कि ठगों को पकड़ उसकी रकम वापस करवाई जाए।
View this post on Instagram
In Ludhiana, selling lehenga on OLX was costly for a woman, the thug took out 48 thousand rupees by hacking the QR code