लुधियाना: लुधियाना के राम नगर में मार्केट से सामान लेने गए एक बच्चे को सांप ने काट लिया। इस घटना के बाद परिवार तुरंत बच्चे को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा। बच्चे की पहचान आशुतोष के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने आशुतोष के ब्लड टेस्ट किए है। फिलहाल अभी उसकी हालत ठीक है।
इस संबंध में उसके दादा कुमार गोस्वामी ने कहा कि वह राम नगर इलाके से आए है। उनके भांजे का बेटा आशुतोष बाजार से सामान खरीद कर घर आ रहा था। अचानक रास्ते में करीब डेढ़ फूट लंबे सांप ने उसे काट लिया। घबराहट के मारे बच्चे ने परिवार को घटना की जानकारी दी। प्राथमिक उपचार देकर उसे तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया है।
In Ludhiana a one and a half foot long snake bit a child who was returning home after taking goods from the market; admitted to hospital