You are currently viewing कपूरथला में चोरी करते चोर को मेडिकल स्टोर के मालिक ने रंगे हाथों पकड़ा, हाथापाई के दौरान हुई फायरिंग में दोनों की मौत

कपूरथला में चोरी करते चोर को मेडिकल स्टोर के मालिक ने रंगे हाथों पकड़ा, हाथापाई के दौरान हुई फायरिंग में दोनों की मौत

कपूरथला: पंजाब के कपूरथला से एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी रोड पर स्थित भानो लंगा बस स्टैंड के पास एक मेडिकल स्टोर में चोरी के दौरान हुई गोलीबारी में दुकान मालिक और एक चोर की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, दुकान मालिक को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से दुकान में चोरी होने की सूचना मिली। गुरचरण सिंह के बेटे पवनदीप सिंह ने बताया कि जब उनके पिता मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने चोर को दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश करते हुए पाया। इस दौरान हाथापाई हुई और दुकान मालिक ने अपनी राइफल से चोर पर हमला कर दिया। दुर्भाग्यवश, चली हुई गोली दुकान मालिक को ही लग गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल चोर ने भी बाद में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरी की इस घटना के पीछे और कौन लोग शामिल थे। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

In Kapurthala, the medical store owner caught a thief red handed while stealing