You are currently viewing जालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी में व्यापारी और रेहड़ी वाले धरने पर बैठे, जानें क्या है पूरा मामला

जालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी में व्यापारी और रेहड़ी वाले धरने पर बैठे, जानें क्या है पूरा मामला

जालंधरः जिले में मकसूदां सब्जी मंडी में आज सुबह 8 बजे से थोक व्यापारी तथा रेहड़ी वाले धरने पर बैठ गए हैं। दरअसल, साइकिल स्टैंड का ठेका देने के बाद ठेकेदार के मुलाजिमों द्वारा किए जा रहे घोटाले के विरोध में यह धरना दिया जा रहा है। यह धरना मंडी के प्रवेश द्वार पर लगा है, जिसमें मंडी बोर्ड तथा मार्केट कमेटी से निर्धारित दामों के मुताबिक ही वसूली करने की मांग रखी जाएगी।

In Jalandhar’s Maksudan Sabzi Mandi, businessmen and street vendors sit on dharna- know what is the whole matter