You are currently viewing जालंधर में मालकिन की जान के लिए ही खतरा बन गया घर में रखा पिटबुल, 20 मिनट तक नोचता रहा; जानें कैसे बची जान

जालंधर में मालकिन की जान के लिए ही खतरा बन गया घर में रखा पिटबुल, 20 मिनट तक नोचता रहा; जानें कैसे बची जान

जालंधर: जालंधर में एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने अपनी ही मालकिन पर हमला कर दिया। यह घटना 66 फुट्टी रोड स्थित ग्रीन वैली कॉलोनी में हुई। जानकारी के अनुसार, कंवलजीत कौर नामक महिला अपने पिटबुल कुत्ते को घर के अंदर ले जाने की कोशिश कर रही थी, तभी अचानक कुत्ता बेकाबू हो गया और उसने महिला पर हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि पिटबुल कुत्ता करीब आधे घंटे तक अनियंत्रित रहा और उसने लगभग 20 मिनट तक महिला को बुरी तरह से काटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस दौरान महिला का बेटा बहादुरी दिखाते हुए आगे आया और उसने कुत्ते के मुंह में रस्सी डालकर उसे खींच लिया, जिससे उसकी मां की जान बच गई।

घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें अगले दिन छुट्टी दे दी गई। हालांकि, घटना के बाद पिटबुल कुत्ता रातोंरात गायब हो गया।

इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कुत्ता क्यों बेकाबू हुआ और वह कहां गायब हो गया।

In Jalandhar, the pitbull kept in the house became a threat to the life