You are currently viewing जालंधर में हमलावरों ने फल विक्रेता भाइयों को पीटा, फलों का ठेला भी तोड़ा; जानें पूरा मामला

जालंधर में हमलावरों ने फल विक्रेता भाइयों को पीटा, फलों का ठेला भी तोड़ा; जानें पूरा मामला

जालंधर: शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) पर बीती रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने दो भाइयों के साथ मारपीट की। हमलावरों ने इस दौरान दोनों भाइयों के फलों के ठेले पर रखे सारे फल भी नष्ट कर दिए। घटना के संबंध में पीड़ित भाइयों ने थाना डिवीजन नंबर-4 में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, भगवान वाल्मीकि चौक के पास रहने वाले उमेश ने बताया कि वह मकसूदा मंडी से अपनी रेहड़ी के लिए फल लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि जिस विक्रेता से उन्होंने इस बार फल खरीदे थे, वे खराब निकले। जब उन्होंने इसकी शिकायत विक्रेता से की और खराब फल वापस कर सही फल देने का अनुरोध किया, तो वह विक्रेता गुस्से में आ गया।

उमेश ने आरोप लगाया कि इसके बाद वह फल विक्रेता अपने साथियों के साथ उनकी रेहड़ी पर आ धमका और उन पर तथा उनके भाई पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी रेहड़ी पर रखे सारे फल भी बिखेर दिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उमेश ने बताया कि उन्होंने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि भगवान वाल्मीकि चौक शहर का एक प्रमुख और व्यस्त इलाका है, जहां देर रात तक बाजार लगता है। इसके बावजूद हमलावरों का आकर वारदात को अंजाम देना चिंता का विषय है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

In Jalandhar, the attackers beat up the fruit seller brothers