जालंधर: जालंधर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। किशनगढ़ की रहने वाली नाबालिग लड़की ने अपने सौतेले पिता पर उसके साथ यौन शोषण करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया है कि उसका सौतेला पिता शराबी है। उसने बताया कि सौतेले पिता ने मुझे गर्म तवे से भी मारा है।
पूरे मामले को लेकर जालंधर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी अंगुर गुप्ता को लिखित शिकायत दी गई है। मकसूदा थाने की पुलिस को मार्क कर दिया गया है। एसएसपी अंकुर गुप्ता को दी शिकायत में 15 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसे सहारनपुर से गोद लिया गया था। उसके पिता की मौत हो चुकी है। पिता की मौत के बाद आरोपी उसे उसकी मां से गोद लेकर जालंधर ले आया। पीड़िता ने बताया कि उसके सौतेले पिता की उस पर बुरी नजर थी। वह उसके शरीर से छेड़छाड़ करता था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता था।
आरोपी ने गुरुद्वारा साहिब में गांव कंगनीवाला निवासी जस्सू से उसकी शादी करवा दी। जस्सू ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। 12 दिन बाद वह गांव कंगनीवाल से भागकर किसी तरह जालंधर में अपने रिश्तेदारों के पास पहुंची। पीड़िता ने बताया कि उसे शक है कि उसके सौतेले पिता ने पैसे लेकर जस्सू से उसकी शादी करवाई है। मकसूदां थाने के एसएचओ बिक्रमजीत सिंह का कहना है कि शिकायत एसएसपी कार्यालय को मार्क कर दी गई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
In Jalandhar stepfather sexually abused a minor accused of forcing her to marry him in exchange for money