जालंधर: जालंदर में लुटेरों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला दशहरा ग्राउंड से सामने आया है जहां लुटेरों ने स्विगी डिलीवरी बॉय से लुटेरों ने लूट कर दी।
आरोपी पीड़ित का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। इस संबंध में थाना कैंट की पुलिस को शिकायत दे दी गई है।
मामले संबंधित अधिक जानकारी देते हुए स्विगी डिलीवरी बॉय ने बताया कि रात के वक्त स्विगी में काम कर पैसे कमाता है। बुधवार को रोजाना की तरह अपने काम पर था। इस दौरान वह ऑर्डर लेकर जालंधर कैंट गया था।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call
0181–5044888, 0172–5219200
आरोपी ने पीड़ित को फोन किया कि वह ऑर्डर लेकर दशहरा ग्राउंड के पास आ जाए। जब वह वहां पर पहुंचा तो, आरोपी तेजधार हथियारों सहित खड़े थे। जिन्होंने ऑर्डर तो लिया ही और उसका फोन भी आरोपियों ने लूट लिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
पीड़ित ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी थी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई।
View this post on Instagram
In Jalandhar, robbers targeted Swiggy delivery boy, called after ordering food and looted the phone at gunpoint