You are currently viewing जालंधर में PRTC बस ने एक्टिवा सवार बुजुर्ग महिला को रौंदा, मौके पर मौत; बस छोड़कर चालक फरार

जालंधर में PRTC बस ने एक्टिवा सवार बुजुर्ग महिला को रौंदा, मौके पर मौत; बस छोड़कर चालक फरार

जालंधर: जालंधर के भोगपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने नए बस स्टैंड के पास एक सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत की खबर है। हादसा सुबह 11 बजे उस समय हुआ जब बुजुर्ग महिला गांव डल्ली से एक्टिवा लेकर सर्विस लेन से भोगपुर आ रही थी। इस दौरान पटियाला डिपो की बस भोगपुर के नवनिर्मित बस स्टैंड से मुड़ने लगी तो उसने सर्विस लेन से आ रही एक्टिवा सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बस के टायरों के नीचे कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थाना भोगपुर के एएसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि फरार बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश शुरु कर दी गई है।

In Jalandhar PRTC bus ran over elderly woman riding Activa