जालंधर: जालंधर में आज सुबह 4 बजे श्री देवी तालाब मंदिर के पास एक तेज रफ्तार एंडेवर गाड़ी ने एक्टिवा सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में सतीश कालड़ा और उनकी पत्नी मीना कालड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए।
उनकी बैक की हड्डी टूट गई है, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना ने बाद राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
वहीं, ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। थाना-3 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी के आधार पर फिलहाल उक्त गाड़ी चालक की पहचान की कोशिश जारी है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
In Jalandhar, Endeavor hits a couple riding an Activa, their stoves broken; Accused absconding – incident captured in CCTV