जालंधर: जालंधर में आप महिला नेत्री हरमिंदर कौर पत्नी अमरजीत सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरा फोन उनके बेटे को आया। धमकी देने वाले ने अपने बारे में तो कुछ नहीं बताया लेकिन उसने फोन पर कहा कि वह अपनी मां को समझा ले वरना अंजाम ठीक नहीं होगा। हरमिंदर कौर तेरी मां जो काम कर रही है उससे वह पीछे हट जाए नहीं तो उसे वह जान से मार देंगे। महिला नेत्री ने कहा कि बेटे ने जब उसे उसके बारे में पूछना चाहा तो आरोपी ने फोन काट दिया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने पुलिस थाना डिवीजन नंबर 2 में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
In Jalandhar AAP woman leader received death threats over phone complaint filed