जालंधर: जालंधर के विधिपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला सूरानुस्सी स्थित एक निजी फैक्टरी से काम करके घर लौट रही थी, तभी जालंधर से अमृतसर जा रही पुलिस की इनोवा कार ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान नीलम (36) पत्नी अश्विनी निवासी विधिपुर के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही थाना मकसूदां के एएसआई राजिंदर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक के पति ने पुलिस को बताया कि उसका भाई जसविंदर पाल हादसे के समय मौके पर मौजूद था और उसने देखा कि पुलिस की इनोवा कार ने उनकी बहन को टक्कर मारकर फरार हो गई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस की इनोवा कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है। उनका कहना है कि इस इलाके में आए दिन हादसे होते रहते हैं और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
महिला की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। महिला के पति और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
View this post on Instagram