जालंधर: जालंधर में आदमपुर के पास सवारी से भरी बस पलट गई। इस दौरान बस में 30-35 सावरिया मौजूद थी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। गनिमत यह रही कि इसमें कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार यह बस जालंधर बस स्टैंड की ओर जा रही थी। आसपास के लोगों से पता चला है बस ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी कि सामने से कोई वाहन आ गया जिसके बाद बस कंट्रोल से बाहर हो गई और खेतों में जा पलटी।
घटना के बाद सवारियों को बस से बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
In Jalandhar, a passenger bus filled with passengers overturned in the fields, there was screams; Accident happened while overtaking