You are currently viewing जालंधर में चाइनीज डोर से शख्स का गला कटा, सड़क पर बेहोश होकर गिरा; बाल-बाल बची जान

जालंधर में चाइनीज डोर से शख्स का गला कटा, सड़क पर बेहोश होकर गिरा; बाल-बाल बची जान

जालंधर: जालंधर के आदमपुर के पास एक दर्दनाक हादसे में प्लास्टिक के धागे की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में व्यक्ति का गला कट गया, लेकिन गनीमत रही कि उसकी सांस की नली बच गई।

जानकारी के अनुसार, गांव सरोबाद निवासी हरप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह दोपहर के समय मोटरसाइकिल पर आदमपुर गए थे। वापसी के दौरान गांव नाहल के पास उनकी मोटरसाइकिल प्लास्टिक के धागे में उलझ गई, जिससे उनका गला कट गया और वे सड़क पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।

घटना के बाद राहगीरों और ग्रामीणों ने हरप्रीत सिंह को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, हरप्रीत सिंह की सांस की नली सुरक्षित है, लेकिन गले के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

हरप्रीत सिंह की पत्नी सतिंदर कौर ने बताया कि घटना के समय उनके पति आदमपुर से लौट रहे थे। उन्होंने राहगीरों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनके पति को अस्पताल पहुँचाया। फिलहाल, हरप्रीत सिंह की जान खतरे से बाहर है और उनका इलाज जारी है।

 

In Jalandhar, a man’s throat was slit with a Chinese string