You are currently viewing चंडीगढ़ में नितिन गडकरी का PA बनकर 57 लाख की ठगी, ऐसे युवक को जाल में फंसाकर बनाया शिकार

चंडीगढ़ में नितिन गडकरी का PA बनकर 57 लाख की ठगी, ऐसे युवक को जाल में फंसाकर बनाया शिकार

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक आरोपी ने खुद को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का पीए बताकर एक व्यक्ति से पेट्रोल पंप ट्रांसफर करवाने के नाम पर 57 लाख रुपए की ठगी की है।

मंडी गोबिंदगढ़ निवासी कंवलप्रीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह मंडी गोबिंदगढ़ में एक पेट्रोल पंप के लिए चयनित हुए थे, लेकिन रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के कारण उन्हें पेट्रोल पंप का स्थान बदलवाना था। इसी दौरान उनकी एक महिला मित्र ने उन्हें मोहित गोगिया नामक व्यक्ति से मिलवाया। गोगिया ने खुद को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का करीबी बताते हुए कंवलप्रीत को पेट्रोल पंप का स्थान बदलवाने में मदद करने का आश्वासन दिया।

गोगिया ने कंवलप्रीत से पेट्रोल पंप को चंडीगढ़ में स्थानांतरित करने के लिए 57.50 लाख रुपए अलग-अलग किस्तों में लिए। इसके बाद गोगिया ने कंवलप्रीत को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी के हस्ताक्षर वाला एक फर्जी पत्र दिया। हालांकि, पत्र में हरदीप पुरी को गलत तरीके से इस्पात मंत्री बताया गया था। जब कंवलप्रीत को इस बात पर शक हुआ तो उसने गोगिया से संपर्क किया, लेकिन गोगिया ने मामले को टाल दिया।

कंवलप्रीत की शिकायत पर चंडीगढ़ सेक्टर-49 थाने में मोहित गोगिया और उसके साथी रजित मल्होत्रा के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी ने लोगों की भोली प्रवृत्ति का फायदा उठाकर यह धोखाधड़ी की। उसने खुद को एक प्रभावशाली व्यक्ति बताकर लोगों का विश्वास जीता और फिर उनसे पैसे ठग लिए। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

in-chandigarh-a-man-posing-as-nitin-gadkaris-pa-was-duped-of-rs-57-lakhs-a-youth-was-trapped-and-made-a-victim