You are currently viewing 15 फरवरी से होने वाली हड़ताल से जुड़ी अहम खबर! पंजाब पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने जारी किया स्पाष्टीकरण

15 फरवरी से होने वाली हड़ताल से जुड़ी अहम खबर! पंजाब पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने जारी किया स्पाष्टीकरण

चंडीगढ़: पंजाब पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (पंजाब पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन) ने स्पष्ट किया कि एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर 15 से 22 फरवरी तक किसी भी हड़ताल का आह्वान नहीं किया है।

एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार ने कहा कि ऐसी गलत सूचना फैलाई जा रही है कि पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। ये सब अफवाहें हैं जिन पर लोगों को ध्यान देने की जरूरत नहीं है। कुमार ने कहा कि अब तक पेट्रोल की आपूर्ति पूरी तरह से सामान्य है।

एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि डीलरों का मार्जिन बढ़ाने के लिए तेल विपणन कंपनियों के साथ कुछ दौर की बैठकें हो चुकी हैं। मांगों को लेकर अगली बैठक 22 फरवरी को मुंबई में होने वाली है।

अधिकारियों ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारी मांगें जल्द पूरी होंगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कुछ लोग पंजाब पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के नाम और पदवी का दुरुपयोग कर रहे हैं। इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Important news related to the strike from 15th February! Punjab Petroleum Dealers Association issued clarification