चंडीगढ़: गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग लंबी दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा रहा है। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि गर्मी के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने अप्रैल और मई माह के दौरान लंबी दूरी की ट्रेनों में 34 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े हैं।
गर्मी के दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने में दिक्कत होती है। इस समस्या से निपटने और यात्रियों को आरक्षित सीटें उपलब्ध कराने के लिए जिन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों की संख्या अधिक होती है, उनका रेलवे अधिकारियों द्वारा उच्च स्तर पर निरीक्षण किया जाता है। फिर अतिरिक्त कोच जोड़कर प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की भीड़ कम की जाती है।
अप्रैल और मई 2024 के दौरान, फ़िरोज़पुर मंडल ने विभिन्न ट्रेनों में 34 अतिरिक्त कोच लगाए हैं। उन कोचों में 5 एयर कंडीशनर, 2 थर्ड एयर कंडीशनर इकोनॉमी, 14 स्लीपर, 1 सेकेंड सीटिंग और 12 जनरल कोच शामिल हैं, जिनका लाभ उठाकर लगभग 2600 ट्रेन यात्रियों ने यात्रा की और अतिरिक्त भीड़ को हटाने के लिए गर्मियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गईं अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए फिरोजपुर मंडल में 12 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस माह के दौरान मंडल में 04075/04076 (नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा), 04624/04623 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी), 04656/04655 (जम्मूतवी-उदयपुर सिटी 0469/4607), ( श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी), 04682/04681 (जम्मूतवी-कोलकाता), 05005/05006 (अमृतसर-गोरखपुर), 05049/05050 (अमृतसर-छपरा), 09097/09098-(श्री माता वैष्णो देवी-कटरा-बांद्रा) टर्मिनल), 05656/05655 (जम्मूतवी-गुवाहाटी), 04141/04142 (सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन), 04017/04018 (शहीद कैप्टन-आनंद तुषार महाजन-आनंद विहार) के बीच चलने वाली इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं।
Important news for railway passengers, Railway Department runs special trains to control crowd