You are currently viewing LPG ग्राहकों के लिए जरूरी खबर: 1 जून को बंद हो जाएगा गैस कनेक्शन, सब्सिडी भी नहीं मिलेगी, जल्द करवा लें ये काम

LPG ग्राहकों के लिए जरूरी खबर: 1 जून को बंद हो जाएगा गैस कनेक्शन, सब्सिडी भी नहीं मिलेगी, जल्द करवा लें ये काम

नई दिल्लीः देश के लाखों LPG गैस के ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर है। यदि आपने अभी तक LPG Gas का E-Kyc नहीं करवाया है तो अब आपको गैस आपूर्ति नहीं होगी। इसी के साथ सब्सिडी भी नहीं मिलेगी। सरकार ने इसके लिए 31 दिसंबर 2023 तक समय निर्धारित किया था, लेकिन कई लोगों की E-Kyc नहीं होने की वजह से इसे बढ़ाकर 31 मई 2024 तक कर दी गई है। यदि आप अभी तक ये काम नहीं करवाया है तो जल्द ही करवा लें, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

एक मीडिया रिपोर्ट में गैस एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि 31 मई तक भी ई-केवाईसी नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को एक तो आपूर्ति बाधित होगी और खासकर जो सब्सिडी का लाभ प्राप्त करते हैं उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाएगी। उपभोक्ता जिनके नाम से कनेक्शन है वह अपना आधार कार्ड और गैस पासबुक लेकर एजेंसी के कार्यालय में संपर्क कर अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं।

क्यों जरूरी है ई-केवाईसी?
केवाईसी अनिवार्य करने के पीछे सिर्फ ये जानना होता है कि कहीं ये सर्विस प्रोवाइडर अनजाने में मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवादी फंडिंग जैसी गतिविधियों में तो शामिल नहीं है, या फिर वो सर्विस का गलत फायदा तो नहीं उठा रहा या फिर उसकी जगह उस सर्विस का लाभ कोई और तो नहीं ले रहा है।

कैसे करवाएं ई-केवाईसी?
ई-केवाईसी को इलेक्ट्रॉनिक जाँच कन्फर्मेशन कहा जाता है।
इसके जरिए आवश्यक कागजों के जरिए व्यक्ति की सत्यता की जांच की जाती है, ताकि आपको सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके।
इसको कराने के लिए सबसे पहले ग्राहकों को वितरक कार्यालय जाना होगा।
यहां पर आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करवाना होगा।
इसके बाद ही गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उपभोक्ताओं को मिल पाएगा।

Important news for LPG customers: Gas connection will be closed on June 1, subsidy will not be available, get this work done soon