चंडीगढ़: चंडीगढ़ में शराब पीने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल, शहर में अगले तीन दिन यानी 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक शराब के ठेके बंद रहेंगे। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एक सख्त आदेश के बाद यह फैसला लिया गया है। हाईकोर्ट ने शराब के ठेकों की टेंडर प्रक्रिया को चुनौती देने वाली तीन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किया है, जिसमें ठेकों को बंद रखने और यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि 1 अप्रैल से नए ठेकेदारों को शराब के ठेके आवंटित होने वाले थे। इसी बीच चंडीगढ़ में शराब के नए ठेकों के आवंटन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कई आवेदकों ने नए ठेकों के आवंटन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उनका आरोप है कि शहर के 97 में से 91 ठेके एक ही समूह को आवंटित कर दिए गए हैं।
इस मामले पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद अदालत ने चंडीगढ़ में अगले तीन दिनों तक शराब के ठेकों को खोलने पर रोक लगा दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी, जिसके बाद ठेकों को खोलने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। हाईकोर्ट के इस आदेश से शराब कारोबारियों और शौकीनों को बड़ा झटका लगा है।
View this post on Instagram
Important news for liquor lovers, liquor shops will remain closed for 3 days