चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सभी जिलों के डीसी के साथ बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। बैठक में जहां वे जिलों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे, साथ ही आगे की रणनीति भी बनाएंगे। इस मौके पर वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बजट सत्र को लेकर भी चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दोपहर पंजाब भवन में बैठक करेंगे। यह बैठक तब होने जा रही है, जब दो दिन पहले ही छह जिलों के डीसी बदल गए हैं। वहीं फरवरी माह में सरकारी एन.आर.आई एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में सरकार इस बैठक को सफल बनाने की कोशिश में है। साथ ही एनआरआई के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाना चाहिए।
यह बैठक 3 फरवरी को पठानकोट से शुरू होगी। इसके बाद मुलाकात का सिलसिला आगे बढ़ेगा। इसके अलावा इसी महीने गेहूं और आटे की होम डिलीवरी भी शुरू करने की योजना है। ऐसे में सभी मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इसके साथ ही हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में ये प्रस्ताव पास किए गए। इस बीच इन्हें लागू करने की रणनीति भी बनाई जाएगी। इसके अलावा सीएम मान की योजना पटियाला यूनिवर्सिटी जाने की है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
Important meeting of CM Mann with DCs of all districts today, know which issues will be discussed