You are currently viewing Aadhaar Card के फ्रॉड से बचना है तो जरूर करें ये काम, UIDAI ने किया आगाह

Aadhaar Card के फ्रॉड से बचना है तो जरूर करें ये काम, UIDAI ने किया आगाह

नई दिल्ली: आधार कार्ड देश में रहने वाले हर एक व्यक्ति के के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार की जरूरतों को देखते हुए इसकी सुरक्षा का ख्याल रखना भी बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है। अगर आपने इसमें थोड़ी ढील छोड़ी तो आपके साथ बड़ा फ्रॉड हो सकता है जिसके चलते आप किसी बढ़ी मुश्किल में भी फंस सकते हैं।

इसी के कारण भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए नागरिकों को धोखेबाजों से सावधान करते हुए एक चेतावनी जारी की है। UIDAI ने कहा है कि आधार में अपना मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखें। अब चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर सकते हैं:

1. इसके लिए सबसे पहले http://resident.uidai.gov.in/verify-email-mobile पर क्लिक करें।

2. इसके बाद आपके पास “Mobile Number in Aadhaar” से जुड़ा एक पेज खुल जाएगा।

3. डिटेल चेक करने के लिए आपको सबसे पहले “12 digit Aadhaar number” दर्ज करना होगा।

4. इसके बाद “Contact Details” पूछी जाएगी। यहां आपको Mobile Number और E-mail ID डालनी है।

5. इसके बाद “Captcha” भरने के बाद आपको “Send OTP” पर क्लिक करना है। अगर आपके पास OTP आ जाता है तो आपका मोबाइल नंबर सही है और अगर नहीं तो आपको इससे ठीक कराने के लिए या बदलवाने के लिए आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा।

If you want to avoid the fraud of Aadhaar Card, then definitely do this work, UIDAI warned