You are currently viewing ज्यादा ब्याज चाहिए तो बैंक की बजाए Post Office में करें निवेश, 1 लाख पर हर साल मिलेंगे 6600 रुपए

ज्यादा ब्याज चाहिए तो बैंक की बजाए Post Office में करें निवेश, 1 लाख पर हर साल मिलेंगे 6600 रुपए

नई दिल्ली: अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो हम आपको बता सकते हैं कि किस जगह निवेश करने से आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा। डाक घर की मासिक आय योजना में निवेश के जरिए आप हर साल तकरीबन 6600 रुपये की कमाई कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इस योजना में निवेश घर बैठे भी किया जा सकता है।

1 लाख निवेश पर कितनी कमाई
अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में निवेश किया और उसमें 5 साल के लिए 1 लाख रुपये एक साथ जमा कर दिए तो आपको हर महीने 550 रुपये की कमाई हो सकती है। मूलधन पर सालाना ब्याज 6।6 फीसदी की दर से 6600 रुपए होता है। इस लिहाज से आपके ब्याज की मासिक रकम 550 रुपए बनती है, जिसे आप हर महीने ले सकते है। जो रकम आपको हर महीने मिलेगी वो केवल ब्याज की राशि होगी और आपका मूलधन वैसे का वैसा ही रहेगा। जिसे आप Maturity होने पर निकाल सकते हैं।

घर बैठे कैसे खोलें मासिक आय योजना में खाता
1- अपने मोबाइल फोन में IPBP मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करें
2-IPBP मोबाइल बैंकिंग एप को ओपन कर ‘Open Account’ पर क्लिक करें
3- अपना पेन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा
4- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें
5- अपनी मां का नाम, शैक्षिक योग्यता, पता और नॉमिनी की जानकारी दें
6- पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें
7- थोड़ी देर में ही डाकघर में आपका खाता खुल जाएगा
8- डिजिटल सेविंग अकाउंट केवल एक साल के लिए वैध होता है
10- एक साल के अंदर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पूरा करें जिसके बाद नियमित बचत खाता खुल जाएगा

कौन खुलवा सकता है खाता
कोई भी शख्स जो 18 साल से उपर का हो
एक खाते पर एक साथ केवल 3 नाम शामिल हो सकते हैं
10 साल से उपर के बच्चे के नाम पर भी खुल सकता है
10 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए अभिभावक अपने नाम पर खुलवा सकते हैं