You are currently viewing ड्राइव के समय भूल गए हैं DL या RC ले जाना तो करें ये काम, चालान कटवाने से बच जाएंगे आप

ड्राइव के समय भूल गए हैं DL या RC ले जाना तो करें ये काम, चालान कटवाने से बच जाएंगे आप

नई दिल्ली: यदि आप कार या बाइक चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। इस खबर को पढ़ने के बाद आप खुद को ट्रैफिक पुलिस के फाइन से बचा पाएंगे। अक्सर ऐसा होता है लोग जल्दीबाजी में ड्राइविंग लाइसेंस या गाड़ी से जुड़े दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने पास रखना भूल जाते हैं। ऐसे में जरूरी डॉक्यूमेंट के बिना कार या बाइक चलाने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। आपके साथ ऐसा न हो इसीलिए आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देने वाले हैं। हम आपको यहां बताएंगे कि कैसे आप ड्राइविंग से जुड़े सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स- जैसे ड्राइविंग लाइसेंस और RC को अपने स्मार्टफोन में ही सेव रख सकते हैं।

आप अपने फोन में DigiLocker या mParivahan ऐप इंंस्टॉल करके उसमें ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को सेव कर सकते हैं। ये ऐप उस टाइम काफी उपयोगी साबित होते हैं, जब आप अपना फिजिकल ड्राइविंग लाइसेंस घर पर भूल जाते हैं या कभी आपके डॉक्यूमेंट गुम या चोरी हो जाते हैं। ऐसे में आप स्मार्टफोन से भी ड्राइविंग लाइसेंस को दिखाकर चालान से बच सकते हैं।

DigiLocker पर ऐसे बनाएं अकाउंट
1. सबसे पहले digitallocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं। लेकिन सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका फोन नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड है या नहीं। अगर फोन रजिस्टर्ड नहीं होगा तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

2. इसके बाद Sign Up पर क्लिक करें और अपना नाम, बर्थ डेट, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ य ईमेल आईडी, पासवर्ड डालें। पासवर्ड आपको खुद बनाना होगा।

3. इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें। जैसे ही आप आधार नंबर एंटर करेंगे आपको 2 विकल्प मिलेंगे। OTP और फिंगरप्रिंट। आप इनमें से किसी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, वैसे ही आपको यूजरनेम और पासवर्ड क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा, जिसकी मदद से आप DigiLocker को लॉग-इन कर सकेंगे।

If you have forgotten to take DL or RC at the time of drive, then do this work, will not be fined