You are currently viewing यदि आप हिमाचल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर

यदि आप हिमाचल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर

शिमला: अगर आप हिमाचल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। पिछले 24 घंटों में मंडी समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है। मंडी जिले में जमकर बारिश हुई। वहीं, शिमला के कुछ इलाकों में भी बारिश हुई है। उधर, धर्मशाला में गुरुवार रात इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान ओलावृष्टि हुई।

मौसम विभाग ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे बुलेटिन जारी कर कहा कि 10 और 11 मई को राज्य में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इसी तरह 11 से 13 मई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में 14 मई के बाद मौसम साफ रहेगा।

पिछले 12 घंटों में मंडी के नाचन क्षेत्र में 45 मिमी बारिश हुई है। इसी तरह शिमला के शिलारू में 9 मिमी बारिश हुई है। मनाली और जोगिंदर नगर में 5 मिमी बारिश हुई है, मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इससे हिमाचल में मौसम बदल गया है।

हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले में सबसे अधिक पारा 39.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह केलांग में सबसे कम पारा 5 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया। शिमला और मनाली में भी तापमान बढ़ा है। हिमाचल प्रदेश के 15 शहरों में पारा 30 डिग्री के पार पहुंच गया है।

इसके साथ ही बारिश के कारण सोलन जिले के अधिकतम तापमान में 3.5 डिग्री की गिरावट देखी गई है. शिमला, कुफरी, धर्मशाला और सुंदरनगर में करीब 2.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। हमीरपुर, मंडी और भुंतर में करीब 4.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

If you are planning to visit Himachal then read this news first.