नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आजकल एक नया ट्रेंड छाया हुआ है – ‘Ghibli स्टाइल’ फोटो एडिटिंग। आम लोगों से लेकर मशहूर हस्तियां तक, हर कोई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) खासकर ChatGPT की मदद से अपनी तस्वीरों को जापानी एनीमेशन जैसे ‘Ghibli स्टाइल’ में बदलकर शेयर कर रहा है। लेकिन इस वायरल ट्रेंड के बीच एक पुलिसकर्मी ने गंभीर चेतावनी जारी की है।
एक वीडियो संदेश में, जो अब वायरल हो रहा है, एक पुलिस कर्मचारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे इस तरह AI से अपनी तस्वीरें एडिट न करें। उन्होंने चेताया है कि ऐसा करना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है।
क्यों खतरनाक है Ghibli स्टाइल एडिटिंग?
पुलिसकर्मी के अनुसार, जब आप ChatGPT जैसे AI ऐप का इस्तेमाल करके अपनी फोटो एडिट करते हैं, तो यह ऐप आपकी तस्वीरों सहित आपका व्यक्तिगत डेटा सेव कर लेता है। उन्होंने बताया कि AI कंपनियां खुद अपनी पॉलिसी में यह उल्लेख करती हैं कि वे यूजर के डेटा का इस्तेमाल अपनी AI ट्रेनिंग और सुधार के लिए कर सकती हैं।
साइबर फ्रॉड का बढ़ा खतरा
हाथ जोड़कर विनती करते हुए पुलिसकर्मी ने लोगों को बेहद सतर्क रहने को कहा है। उनका कहना है कि इस प्रक्रिया में आपका निजी डेटा गलत हाथों में पड़ सकता है, जिससे आपके साथ साइबर धोखाधड़ी होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। आपकी तस्वीरों और उससे जुड़ी जानकारी का दुरुपयोग किया जा सकता है।
इसलिए, सोशल मीडिया पर किसी भी ट्रेंड को फॉलो करने से पहले, खासकर जब उसमें आपकी निजी जानकारी या तस्वीरें साझा करना शामिल हो, तो सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। किसी भी ऐप का उपयोग करने से पहले उसकी गोपनीयता नीति (Privacy Policy) को समझना और संभावित जोखिमों से अवगत होना महत्वपूर्ण है।
View this post on Instagram
If you are crazy about Ghibli style photos then be careful