You are currently viewing चलती ट्रेन से मोबाइल फोन गिर जाए तो ऐसे पा सकते हैं वापस; चेन खींचनें की गलती बिल्कुल न करें

चलती ट्रेन से मोबाइल फोन गिर जाए तो ऐसे पा सकते हैं वापस; चेन खींचनें की गलती बिल्कुल न करें

नई दिल्ली: सफर के दौरान यदि आपका फोन चलती ट्रेन में से नीचे गिर जाए तो आप क्या करेंगे? अमूमन लोग ऐसी स्थिति में या तो चुपचाप बैठ जाएंगे या फिर ट्रेन की इमरजेंसी ब्रेक (अलार्म चेन) खींचने की सोचेंगे। आपको बता दें कि इनमें से कोई भी तरीका ठीक नहीं है। लोग चलती ट्रेन में से मोबाइल गिर जाने पर जल्दबाजी में चेन पुलिंग कर देते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको सजा मिल सकती है। आज हम आपको ट्रेन से गिरे फोन को वापस लाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

ट्रेन में सफर करने के दौरान अगर आपका मोबाइल अचानक से नीचे गिर जाए तो सबसे पहले आपको रेलवे ट्रैक के किनारे लगे हुए पोल पर लिखा हुआ नंबर या साइड ट्रैक का नंबर नोट कर लेना चाहिए। फिर तुरंत ही किसी अन्य यात्री के फोन की मदद से आरपीएफ और 182 नंबर पर सूचना देनी चाहिए। इस दौरान आपको उन्हें ये बताना चाहिए कि आपका फोन किस पोल या ट्रैक नंबर के पास गिरा है। ये जानकारी देने के बाद रेलवे पुलिस को आपका फोन खोजने में आसानी होगी और आपका फोन मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी क्योंकि पुलिस तुरंत उसी जगह पर पहुंच जाएगी। इसके बाद आप रेलवे पुलिस से संपर्क कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं।

If a mobile phone falls from a moving train, you can get it back; Make no mistake about pulling the chain