तरनतारन, IAS Transfer: पंजाब सरकार द्वारा अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। इसी बीच एक आईएएस IAS अधिकारी के ट्रांसफर की खबर मिली है। जारी सूची के मुताबिक, तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर परमवीर सिंह की जगह उक्त आईएएस IAS अधिकारी राहुल को जिले का नया डीसी DC नियुक्त किया गया है।
आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने 1 अक्टूबर 2024 को तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख का तबादला कर दिया था और उनकी जगह आईएएस IAS अधिकारी परमवीर सिंह को नियुक्त किया था।