नई दिल्ली: यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों एवं छात्रों को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए भारतीय वायु सेना (IAF) का परिवहन विमान सी-17 बुधवार सुबह करीब 4 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से रोमानिया के लिए रवाना हुआ। बड़ी संख्या में भारतीय छात्र और नागरिक यूक्रेन के पड़ोसी देशों रोमानिया, पोलैंड और हंगरी सीमा पर पहुंचे हैं। भारत सरकार अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद अब इस मिशन से वायु सेना भी जुड़ गई है।
यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे आईएएफ के विमान
वायु सेना के इस मिशन से जुड़ने से लोगों को स्वदेश लाने की प्रक्रिया तेज होगी। भारत सरकार के चार मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी चार देशों में मौजूद हैं और वे अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। वायु सेना के विमान युद्धग्रस्त यूक्रेन के लिए राहत एवं मानवीय मदद लेकर भी जाएंगे। यूक्रेन पर गत 24 फरवरी को रूस ने हमला बोला। यूक्रेन में स्थिति बिगड़ने पर भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की। कीव एवं अन्य शहरों में हालात बिगड़ने पर नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा मिशन की शुरुआत हुई।
IAF’s C-17 aircraft associated with Operation Ganga to rescue Indians stranded in Ukraine, left for Romania at 4 am