You are currently viewing मैं निकला ट्रक लै के’ एक महिला आई ‘KISS’ कर चली गई, बटाला में रोड शो के दौरान महिला ने दिखाई हिम्मत
I turned out to be a 'KISS' woman truck driver, went on to show courage in the road shows in Batala

मैं निकला ट्रक लै के’ एक महिला आई ‘KISS’ कर चली गई, बटाला में रोड शो के दौरान महिला ने दिखाई हिम्मत

गुरदासपुरः गुरदासपुर से भाजपा-अकाली दल गठबंधन के उम्मीदवार बाॅलीवुड कलाकार सनी देओल के लोग किस कदर दीवाने हैं, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुधवार को बटाला में रोड शो के दौरान एक महिला ने सनी को ट्रक पर चढ़कर किस कर लिया। इस प्रकरण की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो इलाके में खासी चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

बुधवार को सनी देओल ने बटाला में रोड शो किया। पहले वह सिविल कोर्ट में बार एसोसिएशन के हॉल में वकीलों से मिले, उसके बाद गुरदासपुर में भी वकीलों से मिलकर आए थे। बटाला में जैसे ही रोड शो के लिए सन्नी कोर्ट से बाहर निकले तो कमल शर्मा अपनी गाड़ी से निकल गए। रोड शो में सनी देयोल की झलक पाने के लिए लोग तो दिखे, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के दर्शन दुर्लभ रहे। इसी बीच एक महिला ने सनी को किस करके सबको हैरानी में डाल दिया। वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह भारी भीड़ के बीच एक महिला टाटा-407 पर चढ़ गई। उसे देखकर पहले तो सनी को लगा कि वह उनके (सनी) साथ फोटो खिंचवाना चाहती है। सनी ने खुद हाथ पकड़कर उसे ट्रक पर चढ़ाया, लेकिन इससे पहले कि कोई कुछ और अंदाजा लगा पाता, महिला सीधे सनी के गले से लग गई। अगले ही पल उसने सनी देओल के गाल को चूम भी लिया।

गुटबाजी भी देखने को मिलीः अकाली नेताओं की भाजपाइयों को दी गई घुड़की का असर भी रोड शो में देखने को मिला। बटाला से अकाली विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल, जिला प्रधान बलबीर सिंह बिट्टू ने दो दिन पहले अकाली नेताओं और कार्यकर्ताओं की अनदेखी किए जाने पर लोकल भाजपा नेताओं को लताड़ लगाई थी। इसका असर यह हुआ कि विधायक लोधीनंगल और जिला प्रधान बिट्टू रोड शो के दौरान सनी के साथ ट्रक पर सारा समय मौजूद रहे।