इस्लामाबादः पाकिस्तान के लाहौर से करीब 110 किलोमीटर दूर स्थित एक छोटे शहर पिंडी भट्टियां से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आदमी ने पत्नी को तलाक देने के बाद उसी जुबान काट दी। महिला के पिता द्वारा शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मामले संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया आरोपी जहांगीर ने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी नसरीन को तलाक दिया था। तलाक के बाद वह अपनी पत्नी के घर गया और कैंची से नसरीन की जुबान काट दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। वहीं, नसरीन के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि जहांगीर उनकी बेटी की हत्या की मंशा लेकर उनके घर में दाखिल हुआ था। उन्होंने बताया वह सीधा उनकी बेटी के कमरे में गया तलाक को लेकर उससे मारपीट की। फिर कैंची से उसकी जबान काट दी।
उन्होंने बताया आरोपी ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब मैं और मेरी पत्नी घर के बाहर बगीचे में घास काट रहे थे।