You are currently viewing सिविल अस्पताल में भारी हंगामा, पूर्व सैनिक ने ASI को जड़ा मुक्का; लोगों में मची अफरा-तफरी

सिविल अस्पताल में भारी हंगामा, पूर्व सैनिक ने ASI को जड़ा मुक्का; लोगों में मची अफरा-तफरी

लुधियाना: लुधियाना के सिविल अस्पताल में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। ताजा मामला तब सामने आया जब एक पूर्व सैनिक ने अस्पताल में तैनात एक एएसआई को घूंसा मार दिया। यह घटना बीती रात करीब 11:15 बजे हुई।

जानकारी के अनुसार, टिब्बा रोड निवासी एक व्यक्ति खुद को पूर्व सैनिक बता रहा था। वह घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचा। उसके साथ कई लोग इमरजेंसी में प्रवेश कर रहे थे। इमरजेंसी में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात एएसआई मुनीर मसीह ने उन्हें बाहर इंतजार करने को कहा। इस पर गुस्साए पूर्व सैनिक ने एएसआई के जबड़े पर मुक्का मार दिया।

यह पहली घटना नहीं है। पिछले 10 दिनों में अस्पताल में यह चौथी मारपीट की घटना है। एक सप्ताह पहले भी इमरजेंसी वार्ड में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पगड़ियां फेंकी थीं और अस्पताल परिसर में महिलाओं के साथ भी मारपीट हुई थी।

लगातार हो रही इन घटनाओं से अस्पताल में मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन और पुलिस को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Huge uproar in Civil Hospital, ex-soldier punched ASI; people got panicked