You are currently viewing अमृतसर एयरपोर्ट पर भारी हंगामा, 6 घंटे तक यात्रियों को बैठाया; फिर कैंसिल कर दी फ्लाइट

अमृतसर एयरपोर्ट पर भारी हंगामा, 6 घंटे तक यात्रियों को बैठाया; फिर कैंसिल कर दी फ्लाइट

अमृतसर: श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार रात एक अप्रत्याशित घटना में एयर इंडिया एक्सप्रेस की अमृतसर से दुबई जाने वाली फ्लाइट IX-191 में यात्रियों ने हंगामा किया। फ्लाइट को रात 12 बजे कैंसिल कर दिया गया, जिससे करीब 6 घंटे तक यात्री विमान में फंसे रहे।

शाम 7 बजे निर्धारित टेकऑफ समय के बाद भी विमान नहीं उड़ा। यात्रियों को विमान में पानी तक नहीं दिया गया और तीन घंटे बाद स्थिति और बिगड़ गई। रात 9 बजे यात्रियों ने विमान के अंदर हंगामा करना शुरू कर दिया। एयरलाइन के कर्मचारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही विमान उड़ान भरेगा, लेकिन विमान में क्रू का समय पूरा होने पर उन्हें बदल दिया गया और यात्रियों को सही जानकारी नहीं दी गई।

यात्री तनवीर सिंह के अनुसार, विमान में करीब 184 यात्री सवार थे और सभी काफी परेशान थे। रात 11 बजे सभी यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और एयरलाइन के कर्मचारियों पर सही जानकारी देने के लिए दबाव बनाया। 6 घंटे बाद यात्रियों को बताया गया कि उड़ान रद्द कर दी गई है। एयरलाइन ने अभी तक उड़ान रद्द होने के कारणों का खुलासा नहीं किया है।

यात्री मिलान कपूर ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में जानकारी साझा की और एयरलाइन की लापरवाही की आलोचना की। उन्होंने बताया कि यात्रियों को इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना चाहिए था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Huge ruckus at Amritsar airport, passengers were made to sit for 6 hours; then the flight was cancelled