चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने लोहड़ी के अवसर पर निकाले जाने वाले बंपर लॉटरी के इनाम में भारी वृद्धि की है। अब 500 रुपये की टिकट पर पहला इनाम 10 करोड़ रुपये होगा। इसके अलावा, दूसरा इनाम 1 करोड़ रुपये और तीसरा इनाम 50 लाख रुपये निर्धारित किया गया है।
यह घोषणा पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने की। उन्होंने बताया कि यह कदम अन्य राज्यों की लॉटरियों को कड़ी टक्कर देने के लिए उठाया गया है। इससे न केवल लोगों को बड़े इनाम जीतने का मौका मिलेगा, बल्कि राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि यह पहल राज्य के राजस्व को बढ़ाने और पंजाब के लॉटरी बाजार को और अधिक आकर्षक बनाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि “पंजाब राज्य लोहड़ी मकर संक्रांति बंपर लॉटरी 2025” राज्य के लोगों के लिए दोहरा लाभ प्रदान करती है। यह न केवल बड़े पुरस्कार जीतने का अवसर प्रदान करती है, बल्कि इस लॉटरी से होने वाली आय सीधे राज्य की विकास परियोजनाओं में लगाई जाती है, जिससे सभी पंजाबियों को फायदा होता है।
68,819 पुरस्कार दिए जाएंगे
वित्त मंत्री ने लॉटरी के इनामों का विस्तृत विवरण देते हुए बताया कि 500 रुपये के टिकट पर कई आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका है। पुरस्कार इस प्रकार हैं:
पहला इनाम: 10 करोड़ रुपये
दूसरा इनाम: 1 करोड़ रुपये
तीसरा इनाम: 50 लाख रुपये
अन्य पुरस्कार: कई अन्य छोटे पुरस्कार भी शामिल हैं
उन्होंने बताया कि इस लॉटरी के तहत कुल 68,819 पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनकी कुल इनामी राशि 23,47,90,000 रुपये है।
View this post on Instagram
huge-increase-in-lohri-bumper-lottery-prizes-the-first-prize-on-a-ticket-of-rs-500