जालंधर: आज श्री सैन मन्दिर धर्मशाला वेलफेयर सोसाइटी रजि,सतरां मुहल्ला, बस्ती शेख, जालंधर की हंगामी मीटिंग मंदिर के प्रांगण में सतगुरु सैन मंदिर कमेटी द्वारा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पंजाबी फिल्म गोडे गोडे चा में सैन समाज की महिलाओं के खिलाफ अप शब्दावली का इस्तेमाल किया गया है।
उस पर रोष व्यक्त करते हुए कमेटी सदस्य ने सरकार से मांग की है कि सैन समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली फिल्म पर सरकार तुरंत बैन लगाए, नहीं तो मजबूरन हमें संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। वही उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर को सैन समाज से माफी मांगते हुए फिल्म से उन क्लिपों को काटना होगा जिनमें सैन समाज की महिलाओं के प्रति गलत शब्दों का प्रयोग किया गया है। अन्यथा हम यह फिल्म सिनेमा घरों में नहीं चलने देंगे तथा हमें मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाते हुए कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा।
इस मौके पर कमेटी के चेयरमेन सुरिंदर कुमार, प्रधान अरुण सिंदरा (टीटू), उपाध्यक्ष तिलक राज डोगरा, महासचिव अजय डोगरा (बंटी), कोषाध्यक्ष जतिंदर कुमार, मंदिर के पुजारी जयप्रकाश भट्ट एवं कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
View this post on Instagram
Huge fury in the Sain community over the use of words against women in the Punjabi film ‘Gode Gode Cha’ said- Government should immediately ban the film otherwise we will fight hard