You are currently viewing पंजाब में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, 24 घंटे में इतने नए केस- 38 लोगों की हुई मौत

पंजाब में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, 24 घंटे में इतने नए केस- 38 लोगों की हुई मौत

चंडीगढ़: पंजाब में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के घटते मामलों ने लोगों को राहत प्रदान की है। कल तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 38 रह गई तथा पाजिटिव मामले 642 रह गए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल देर शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कल तक एक करोड़ से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये गये तथा साढ़े पांच लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुये। अब राज्य में सक्रिय मरीज दस हजार से अधिक हैं तथा पाजिटिव मामले पांच लाख 89 हजार हैं।

प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों में आई गिरावट के मद्देनजर राज्य में कोरोना प्रतिबंध में कुछ राहत देने का कल ऐलान किया और रेस्तरां, सिनेमा हाल और जिम पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने के निर्देश दिये लेकिन रात्रि और सप्ताहांत कर्फ्यू जारी रहेगा।

Huge decline in new cases of corona in Punjab, so many new cases in 24 hours – 38 people died