You are currently viewing जालंधर में कार और आटो में जबरदस्त भिड़ंत, आटो चालक की लात टूटी; दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त

जालंधर में कार और आटो में जबरदस्त भिड़ंत, आटो चालक की लात टूटी; दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त

जालंधर: जालंधर में होटल डाउन टाउन के नजदीक एक होंडा सिटी कार और ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतनी भयानक था कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

मौके पर जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसा सुबह साढ़े 8 बजे की करीब हुआ। दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर में ऑटो चालक की लात टूट गई है जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं कार में सवार एक महिला को भी चोटे आई हैं।

दोनों वाहनों की हालत देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना भयानक था। जानकारी के अनुसार, कार चालक नकोदर चौक साथ डा भीव अंबेडकर चौक की ओर से आ रहा था और आटो चालक ज्योति चौक के साथ भगवान वाल्मीकि की ओर से। 

रॉन्ग साइड से आ रहे कार चालक ने आटो को टक्कर मार दी जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं कार सवार महिला को भी चोटें आई हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Huge collision between car and auto in Jalandhar, auto driver’s leg broken; Both vehicles badly damaged