You are currently viewing रात को भौंकते थे कुत्ते तो इस शख्स ने किया ये खौफनाक काम, तड़पा तड़पा कर मार डाले 18 कुत्ते , घटना CCTV में कैद

रात को भौंकते थे कुत्ते तो इस शख्स ने किया ये खौफनाक काम, तड़पा तड़पा कर मार डाले 18 कुत्ते , घटना CCTV में कैद

कुत्ता सबसे वफादार जानवर माना जाता है। इनसान व कुत्ते की दोस्ती के बहुत से किस्से आप ने सुने भी होंगे। पर यहां मामला कुछ अलग है, एक व्यक्ति ने 18 कुत्तो को इसलिए जहर देकर मार डाला क्योंकि वो उसपर भौंकते थे। अब मामला पुलिस ( Police)तक जा पहुंचा है।

तमिलनाडु के तिरुपुर में कुछ लोगों ने गोपाल नाम के एक मछुआरे ( fisherman) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। लोगों का आरोप है उसने 18 कुत्तों( Dogs)को जहर( poison) देकर मार डाला। लोगों का कहना है कि जब गोपाल काम खत्म करने के बाद रोज रात को घर लौटता था तो ये कुत्ते उस पर भौंकते थे।

इसी वजह से उसने गुस्से में आ कर कुत्तों को जहर देकर मार डाला। इतना ही नहीं लोगों ने पुलिस को एक ( CCTV footage) भी सौंपी है, जिसमें नजर आ रहा है कि गोपाल नाम का मछुआरा कुत्तों को कुछ खिला रहा है। इसके खाने के बाद कुत्ते बीमार पड़ गए। जब एक-एक करके कुत्ते दम तोड़ने लगे तो लोगों को शक हुआ। कुछ कुत्तों का इलाज चल रहा है। उधर पशु चिकित्सकों ने कुत्तों को जहर दिए जाने की पुष्टि की है। बहरहाल पुलिस ने अभी कर कोई केस दर्ज किया है और न ही गोपाल को गिरफ्तार( Arrest)किया है।