You are currently viewing Senior Citizen कोरोना टीकाकरण के लिए इस तरह करें रजिस्ट्रेशन, ये है पूरा Process

Senior Citizen कोरोना टीकाकरण के लिए इस तरह करें रजिस्ट्रेशन, ये है पूरा Process

नई दिल्लीः देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण सोमवार यानी 1 मार्च से शुरू हो गया है। इसमें सीनियर सिटिजन यानी जिनकी उम्र 60 साल है उनके साथ-साथ 45 से 59 साल तक के उन लोगों को भी कोरोना टीका लगाया जाएगा जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। भारत सरकार की तरफ से स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को भी इसके बारे में जानकारी दी थी। अब बताया गया है कि कोरोना टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है।

कोरोना टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
-रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन ऐप, आरोग्य सेतु ऐप की मदद ली जा सकती है। या फिर cowin.gov.in पर लॉगइन किया जा सकता है।
-एक मोबाइल नंबर से चार लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
-लॉगइन करने के लिए साइट या ऐप ओपन करके वहां अपना मोबाइल नंबर डालिए।
-मोबाइल पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, इसकी मदद से अपना अकाउंट क्रिएट करें।
-फिर जिसको वैक्सीन लगनी है उसका नाम, उम्र, जेंडर बताए। आगे पहचान के लिए कोई कागजात लगाएं। टीकाकरण के टाइम पर भी आईडी लेकर जाएं।