जालंधर: जालंधर में एक प्रमुख होटल कारोबारी राजन चोपड़ा से करीब 3 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने थाना भार्गव कैंप में राजन चोपड़ा की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने ठगी के आरोपियों की पहचान नई दिल्ली के मंडी रोज, छतरपुर मार्ग डीएलएफ के निवासी परमिंदर सिंह सभ्रवाल, पवनीश सभ्रवाल, गुरलीन कौर सभ्रवाल, परमीत सभ्रवाल और जालंधर के भार्गव कैंप निवासी आर्काइव ऑफिस इन्फ्रा के उमेश साहन के रूप में की है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को समन जारी कर जांच में शामिल करेगी। यदि आरोपी सहयोग नहीं करते हैं, तो उनकी गिरफ्तारी की जा सकती है।
राजन चोपड़ा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली में रहने वाले आरोपियों के संपर्क में उमेश साहन के जरिए आया। आरोपियों ने उसे को-वर्किंग स्पेस बिजनेस में निवेश करने का प्रलोभन दिया और लाभ देने का झांसा दिया। चोपड़ा ने आरोपियों को 3 करोड़ रुपए का निवेश किया, लेकिन आरोपियों ने न तो कोई निवेश किया और न ही पैसे वापस किए।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने राजन चोपड़ा की फर्जी साइन से एक जाली पार्टनरशिप डीड तैयार करवाई। इस डीड की जानकारी राजन को पूरी तरह से छुपा कर रखी गई। जब यह सब बातें राजन के सामने आईं, तो उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की लंबी जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की है।
Hotelier in Jalandhar was cheated of Rs 3 crore, 4 people from Delhi made him their victim