You are currently viewing पंजाब में अस्पताल का कारनामा, सर्जरी के बाद मरीज के अंदर छोड़ी पट्टी, दर्द होने पर हुआ खुलासा

पंजाब में अस्पताल का कारनामा, सर्जरी के बाद मरीज के अंदर छोड़ी पट्टी, दर्द होने पर हुआ खुलासा

चंडीगढ़: चंडीगढ़ से सटे मोहाली के एक अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। मरीज की सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने पट्टी छोड़ दी। जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने मोहाली के सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज कराया। डॉक्टर ने कहा कि अगर वे समय पर नहीं पहुंचे तो इससे उन्हें संक्रमण भी हो सकता है।

इस ऑपरेशन के नाम पर निजी अस्पताल ने करीब 65 हजार रुपये ले लिए। पीड़ित की पहचान जोशील अब्राहम के रूप में हुई है। जोशील अब्राहम ने कहा कि उन्हें 24 तारीख को अपनी बवासीर की बीमारी का इलाज कराने के लिए इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने उनका इलाज किया और 25 तारीख को उन्हें छुट्टी दे दी। जब वह घर आए तो उन्हें ऑपरेशन वाली जगह पर बहुत दर्द होने लगा। इसके बाद उन्होंने मोहाली के सिविल अस्पताल में इलाज कराने को कहा, लेकिन स्क्रीनिंग के दौरान पता चला कि अंदर पट्टी बंधी हुई है।

पीड़ित ने बताया कि कल उसने इस मामले में पुलिस को शिकायत भी दी थी, लेकिन आज वह पुलिस को लिखित शिकायत देगा और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। अस्पताल प्रबंधन ने उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया है। यदि समय रहते उन्हें पता नहीं चलता तो कुछ भी हो सकता था।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

उधर, अस्पताल के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि अस्पताल प्रबंधन को एक मरीज से इस तरह की शिकायत मिली है। उसकी जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि किस स्टाफ ने लापरवाही बरती है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Hospital’s exploit in Punjab, bandage left inside the patient after surgery, revealed after registration