You are currently viewing पंजाब में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी के उड़े परखच्चे; तीन की हालत गंभीर

पंजाब में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी के उड़े परखच्चे; तीन की हालत गंभीर

कपूरथला: पंजाब में कपूरथला-तलवंडी चौधरी मार्ग पर हुए सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सुल्तानपुर लोधी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी गहरे गड्ढे में गिर गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब वाहन का चालक दरेवाल निवासी हरविंदर सिंह तलवंडी चौधरी की तरफ से अपने एक साथी के साथ घर लौट रहा था। तभी मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति अचानक उनके वाहन के सामने आ गया। जिससे बचाने के चक्कर में उनका वाहन बेकाबू हो गया और सड़क के किनारे एक गहरी खाई में गिर गया। इस घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकी वाहन में सवार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

Horrific road accident in Punjab in order to save the bike rider the car flew away; three in critical condition