You are currently viewing पंजाब में पुरानी रंजिश को लेकर खौफनाक वारदात, बच्चे को दूध पिला रही महिला की गोली मारकर हत्या

पंजाब में पुरानी रंजिश को लेकर खौफनाक वारदात, बच्चे को दूध पिला रही महिला की गोली मारकर हत्या

 

अमृतसर: अमृतसर के कस्बा राजासांसी में हत्या का मामला सामने आया है। यहां पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुस एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये घटना तब हुई जब महिला घर में अकेली थी और अपने 4 महीने के बच्चे को दूध पिला रही थी। बच्ची सही सलामत है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि 6 आरोपी अभी फरार हैं।

जानकारी के अनुसार, दो पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही थी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी दीवार फांद भगवंत उर्फ मन्ना भट्‌टी के घर में घुस आए। आरोपियों ने महिला के पति मन्ना के बारे में पूछा। इसके बाद दो गोलियां चलाईं, जिसमें 30 साल की हरजिंदर कौर की मौत हो गई।

घटना के बाद डीएसपी करण शर्मा, एसएचओ अजयपाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने जानकारी दी कि इस मामले के दो मुख्य आरोपी लव और निशान हैं, जिन्होंने घर में घुस कर गोलियां मारी हैं। इस मामले में 6 और आरेपियों को नामजद किया गया है। जिनमें से दो कुलदीप व अजय को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की धरपकड़ की कोशिश को शुरू कर दिया गया है। परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई है।

 

Horrific incident due to old rivalry in Punjab