कपूरथला: कपूरथला में जालंधर-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमीरा गांव के निकट फ्लाई ओवर पर बुधवार मध्य रात के बाद हुये एक सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
थाना सुभानपुर के सहायक उप-निरीक्षक लखविंदर सिंह ने बताया कि हादसा रात करीब ढाई बजे हुआ। दुर्घटना में हताहत हुये लोग एक एमयूवी में सवार थे, जो जालंधर से अमृतसर की ओर से आ रहे थे। एमयूवी फ्लाईओवर पर एक अज्ञात भारी माल वाहक वाहन से टकरा गई। मृतकों की शिनाख्त ब्यास निवासी पुलिसकर्मी हरदेव सिंह के अलावा हरजीत सिंह, जतिंदर कुमार तथा जंडियाला गुरु निवासी लवली के रूप में की गई है। इनके साथ सवार ब्यास निवासी पांचवां युवक करण गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना के सम्बंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गयसा है तथा उसकी तलाश की जा रही है। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला के शवगृह में रखे गये हैं।
Horrific accident on Jalandhar-Amritsar National Highway 4 including policeman killed in SUV collision with unknown vehicle