You are currently viewing जालंधर में भीषण सड़क हादसा, माता-पिता के इकलौते 23 वर्षीय बेटे की दर्दनाक मौत

जालंधर में भीषण सड़क हादसा, माता-पिता के इकलौते 23 वर्षीय बेटे की दर्दनाक मौत

जालंधर: जालंधर के मकसूदां थाना क्षेत्र के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान किला मोहल्ला निवासी गोयम जैन पुत्र राजेश जैन के रूप में हुई है। वह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। हादसा उस समय हुआ जब गोयम अपने दोस्त की बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था और कथित तौर पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।

रेस्टोरेंट से लौटते वक्त हुआ हादसा
मृतक गोयम जैन के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना की तरह शनिवार शाम को मकसूदां के अमनदीप एवेन्यू स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। रात करीब साढ़े दस बजे जब वे घर के लिए निकले, तो गोयम ने अपनी एक्टिवा की चाबी दोस्त को थमा दी और उससे बुलेट मोटरसाइकिल ले ली। कुछ ही देर बाद, जब वे मकसूदां चौक के पास पहुंचे, तभी थाने के नजदीक गोयम हादसे का शिकार हो गया।

अस्पताल में तोड़ा दम, घर पर कर रहा था कोई इंतजार
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों और दोस्तों की मदद से गोयम को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रेस्टोरेंट से निकलने से पहले गोयम ने घर पर फोन करके बताया था कि वह बस घर पहुंच रहा है। लेकिन किसे पता था कि घर पहुंचने से पहले ही काल उसे छीन लेगा। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे परिजनों को गोयम के घर आने की बजाय उसके एक्सीडेंट की खबर मिली।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज किया
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस का यह भी कहना है कि अभी यह पूरी तरह साफ नहीं है कि गोयम को किसी वाहन ने टक्कर मारी थी या हादसा किसी और वजह से हुआ। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके।

 

horrible-road-accident-in-jalandhar-tragic-death-of-the-only-23-year-old-son-of-parents