You are currently viewing गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, पाकिस्तान से जुड़े सारे वीजा कैंसिल करने के निर्देश- पाक नागरिकों जल्द से जल्द वापिस भेजने को कहा

गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, पाकिस्तान से जुड़े सारे वीजा कैंसिल करने के निर्देश- पाक नागरिकों जल्द से जल्द वापिस भेजने को कहा

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द और उन्हें शीघ्र देश छोड़ने के निर्देश जारी किए हैं।

गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पहलगाम हमले के मद्देनजर शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह बड़ा फैसला लिया। उन्होंने पाकिस्तान से जुड़े सभी प्रकार के वीजा रद्द करने के साथ-साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात की है। गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने और उनकी पाकिस्तान शीघ्र वापसी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

इससे पहले, गुरुवार को भारत ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द करने की घोषणा की थी। साथ ही पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द स्वदेश लौटने की सलाह दी गई थी। विदेश मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया था कि वीजा रद्द करने का यह फैसला हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को पहले से जारी दीर्घकालिक वीजा (LTV) पर लागू नहीं होगा और उनके वीजा वैध बने रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया था। तब विदेश मंत्रालय ने सूचित किया था कि पाकिस्तानी नागरिकों को भारत द्वारा जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द माने जाएंगे। हालांकि, पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे। सरकार के इस कदम को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

home-ministrys-big-decision-instructions-to-cancel-all-visas-related-to-pakistan